Dhanbad Crime: धनबाद में बंद घर से चार जिंदा बम बरामद, हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ

Dhanbad Crime: झरिया (विजय कश्यप)-धनबाद जिले के भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा सात नंबर उर्दू स्कूल के पास एक बंद आवास से भौंरा पुलिस ने छापामारी कर चार जिंदा बम बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में मुईजुद्दीन अंसारी नामक एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए........

© Prabhat Khabar