झारखंड का संस्कृत स्कूल, जहां मिड-डे-मील के लिए नहीं खरीदी जातीं सब्जियां, टीचर ने ऐसे बदल दी तस्वीर

Kitchen Garden: साहिबगंज-सरकारी स्कूलों में अक्सर मिड-डे-मील (मध्याह्न भोजन) की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में झारखंड का एक सरकारी स्कूल मिसाल पेश कर रहा है. एक शिक्षक की सोच और सामूहिक प्रयास से इस स्कूल की तस्वीर बदल गयी है. कभी मिड-डे-मील के लिए ताजी सब्जियां बाजार से खरीदनी पड़ती थी, लेकिन स्कूल के किचन गार्डन से न सिर्फ जरूरतें पूरी हो रही हैं, बल्कि अधिक उत्पादन के कारण बच्चे सब्जियां घर भी ले जा रहे हैं. इस स्कूल से प्रेरित होकर अन्य स्कूलों में भी बदलाव दिख रहा है. पढ़िए सुनील ठाकुर की रिपोर्ट.


साहिबगंज जिले का संस्कृत विद्यालय तालबन्ना इन दिनों चर्चा में है. वजह है किचन गार्डन. इसने साबित कर दिया कि सीमित संसाधनों में भी इनोवेशन और सामूहिक प्रयास से काफी कुछ संभव है. स्कूल........

© Prabhat Khabar