जमीन खरीदने से पहले किन बातों का रखें ध्यान? प्रभात खबर ऑनलाइन लीगल काउंसलिंग में अधिवक्ता ने दी ये सलाह |
Prabhat Khabar Online Legal Counseling: बोकारो-गैरमजरूआ जमीन या वनभूमि पर कब्जा करना गैरकानूनी है. यदि आपने इन जमीनों का अतिक्रमण कर रखा है, तो आपको सूचना देकर कभी भी आप पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. अच्छा होगा कि आप जमीन लेने से पहले या किसी भी जमीन को दखल करने से पहले हर पहलू की जानकारी ले लें. किसी भी अपरिचित से जमीन लेने की स्थिति में सीओ कार्यालय से पूरी छानबीन करें. यह आपके हक के लिए अच्छा होगा. कानूनी परेशानी से बचेंगे. यह सलाह बोकारो के वरीय अधिवक्ता सह बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) अतुल कुमार रवानी ने रविवार को ‘प्रभात खबर’ की ऑनलाइन लीगल काउंसलिंग में पाठकों के सवालों पर कानूनी सलाह देते हुए कहीं. जमीन विवाद, मारपीट, घरेलू हिंसा सहित अन्य छोटी-छोटी बातों पर तुरंत कोर्ट का रास्ता अख्तियार नहीं करना चाहिए. ऐसे मामलों को पहले सामाजिक स्तर पर निपटाने का पूरा-पूरा प्रयास करना चाहिए. कई लोग छोटे-छोटे मामले को लेकर कोर्ट जाते हैं. इसमें वर्षों लग जाता है. कोर्ट पर भी अतिरिक्त बोझ बढ़ता है.
धनबाद से अमर कुमार का........