iPhone 17 Pro से भी सस्ते हैं पाक के वजीर-ए-आजम! एक यूजर ने खोला PM की कमाई का चिट्ठा

iPhone 17 Pro Costs More Than Pak PM Shehbaz Sharif Earning: एप्पल का हर नया iPhone आते ही खबरों में छा जाता है. इस बार भी वही हुआ. iPhone 17 सीरीज लॉन्च होते ही मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में Apple स्टोर के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगीं. लोग घंटों खड़े रहकर अपने चमचमाते नए फोन को हाथ में लेना चाहते थे. लेकिन कहानी का असली ट्विस्ट पाकिस्तान से आया. वहां iPhone 17 की कीमतें देखकर लोग सोशल मीडिया पर टूट पड़े. हालत ये हो गई कि किसी ने फोन की कीमतों की तुलना फ्लैट के दाम से कर दी.

X (पहले ट्विटर) पर वायरल हुई एक पोस्ट के मुताबिक पाकिस्तान में iPhone 17 सीरीज की कीमतें काफी ऊंची बताई जा रही हैं. पोस्ट के अनुसार, iPhone 17 की शुरुआती कीमत PKR (पाकिस्तानी रुपया) 3.65 लाख (करीब 1.14 लाख) रखी गई है. वहीं, iPhone 17 Air की कीमत PKR 4.83 लाख (करीब 1.51 लाख) बताई गई है.

इसके अलावा, iPhone 17 Pro का दाम PKR 5.31 लाख (करीब 1.66 लाख) है. सबसे महंगा मॉडल iPhone 17 Pro Max है, जिसकी कीमत PKR 5.74........

© Prabhat Khabar