20 साल तक नहीं मिलेगा स्थायी निवास! इस यूरोपीय देश का कड़ा कानून लागू, सरकार का सख्त संदेश- ‘बोट पर चढ़कर... |
UK Refugee Policy: ब्रिटेन में शरण (Asylum) नीति में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. गृह सचिव शबाना महमूद सोमवार को एक नई योजना का ऐलान करेंगी, जिसके तहत यूके में शरण पाने वाले लोगों को स्थायी निवास (Permanent Settlement) के लिए अब 20 साल तक इंतजार करना पड़ सकता है. सरकार का दावा है कि यह कदम छोटी नावों से आने वालों को रोकने और शरण के मामलों की संख्या घटाने के लिए उठाया जा रहा है.
नई योजना के अनुसार यूके अब शरण सिर्फ अस्थायी आधार पर देगा. अभी तक शरणार्थियों को 5 साल की सुरक्षा मिलती थी, जिसके बाद वे Indefinite Leave to Remain (अनिश्चितकालीन रहने की अनुमति) के लिए आवेदन कर सकते थे. पर नई नीति में शुरुआत की सुरक्षा अवधि घटाकर 2.5 साल कर दी गई है और स्थायी निवास का रास्ता 5 साल से बढ़ाकर 20........