भारतीय खुफिया एजेंसी RAW से है! दीपू दास की हत्या के बाद बांग्लादेश में हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ का हमला,...

Bangladesh Hindu Attack: दिपु चंद्र दास की हत्या के कुछ ही दिनों बाद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर फिर हमला हुआ है. इस बार झेनईदाह जिले में एक हिंदू रिक्षाचालक गोबिंद बिस्वास को भीड़ ने पीटा. घटना के पीछे की वजह उनकी कलाई पर लाल पवित्र धागा दिखना बताया गया, जो हिंदू धर्म में आमतौर पर पहना जाता है.

स्थानीय लोगों ने अफवाह फैला दी कि बिस्वास भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) से जुड़े हैं. अफवाह सुनते ही भीड़ ने उन्हें झेनईदाह जिला नगरपालिका के गेट के पास पीटना शुरू कर दिया. घायल बिस्वास को बाद में पुलिस के हवाले किया गया. अधिकारियों के अनुसार उन्हें गले और छाती में चोटें आई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बिस्वास पुलिस से कह रहे हैं कि........

© Prabhat Khabar