दुनिया का यह गांव बना ‘PhD विलेज’, 6000 की आबादी में 33 छात्रों को टॉप यूनिवर्सिटी भेजकर रचा इतिहास

Small village Makes Education History: चीन के फुजियान प्रांत का पेंगदाओ गांव न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अद्वितीय सफलता के लिए भी विश्वभर में चर्चित हो गया है. करीब 6,000 की आबादी वाले इस छोटे से पहाड़ी गांव ने अब तक 33 छात्रों को दुनिया की शीर्ष विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए भेजा है. यही कारण है कि इसे अब ‘पीएचडी गांव’ कहा जाता है. यह कहानी साबित करती है कि संसाधनों की कमी भी शिक्षा में बाधा नहीं बन सकती. पेंगदाओ गांव नानान शहर के पास पहाड़ों में बसा है और ऐतिहासिक रूप से गरीबी और सीमित कृषि योग्य जमीन जैसी चुनौतियों का सामना करता........

© Prabhat Khabar