चीन की गोद में बैठकर PAK ने लॉन्च किया HS‑1 सैटेलाइट, जासूसी नहीं इस काम में होगा इस्तेमाल

Pakistan Launch HS-1 Hyperspectral Satellite: पाकिस्तान ने एक बार फिर चीन की मदद से अंतरिक्ष में कदम रखा है. रविवार को पाकिस्तान ने चीन के जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर (JSLC) से अपना पहला हाइपरस्पेक्ट्रल सैटेलाइट HS‑1 लॉन्च किया. इसे देश के लिए सैटेलाइट लॉन्च में उपलब्धि बताया जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि क्या यह सच में विज्ञान की जीत है या सिर्फ दिखावे की लॉन्चिंग?

सुपार्को ने लाइव प्रसारण के जरिए बताया कि प्रक्षेपण पूरी तैयारी के साथ हुआ और पाकिस्तानी वैज्ञानिक और इंजीनियर भी मौजूद थे. सुपार्को के प्रवक्ता के अनुसार, सैटेलाइट ने अपनी कक्षा में प्रवेश कर लिया है और दो महीने के परीक्षण के बाद यह पूरी क्षमता से काम करेगा.

HS‑1 जमीन, वनस्पति, जल और शहरों का विस्तृत विश्लेषण करेगा.........

© Prabhat Khabar