बगीचे में कर रहा था खुदाई, मिला 70895600 रुपए का खजाना; सरकार ने कहा- ‘रख लो पूरा |
Garden Excavation Gold Treasure Found French Man: आप अपने घर के बगीचे में स्विमिंग पूल बनवाने के लिए मिट्टी खुदवा रहे हों और अचानक फावड़ा किसी सख्त चीज़ से टकराए. आप मिट्टी हटाएं और आपको थैले मिलें और थैले में सोना हो. सुनकर फिल्म जैसा लगता है, लेकिन यह घटना असल में फ्रांस में हुई है. एक आम आदमी अपने घर में खुदाई कर रहा था और उसके हाथ लगा करीब 8 लाख डॉलर (लगभग 7.09 करोड़ रुपये) का खजाना और सबसे शानदार बात यह है कि सरकार ने जांच के बाद सोना उसे रखने की अनुमति दे दी.
मई में फ्रांस के न्यूविल-सुर साओने इलाके में एक व्यक्ति अपने बगीचे में स्विमिंग पूल बनवा रहा था. खुदाई के दौरान जमीन........