एयर पॉल्यूशन ने ली 7.9 मिलियन जानें, भारत-चीन में 2000000 से ज्यादा मौतें, ग्लोबल रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा

Global Air Pollution Deaths: सोचिए, आप हर रोज जो हवा सांस में लेते हैं, वही आपकी सेहत को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा रही है. नई स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर रिपोर्ट में यही सच सामने आया है. रिपोर्ट चेतावनी देती है कि वायु प्रदूषण अब हाई ब्लड प्रेशर के बाद दुनिया में अकाल मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण बन गया है. यह रिपोर्ट बोस्टन के हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट (HEI) ने वाशिंगटन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन और जिनेवा स्थित NCD एलायंस के साथ मिलकर तैयार की है.

रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में वायु प्रदूषण के कारण 7.9 मिलियन लोग मर गए, यानी लगभग हर आठ मौत में से एक. इनमें 4.9 मिलियन मौतें बाहरी सूक्ष्म पार्टिकल (PM2.5) के कारण, 2.8 मिलियन मौतें घर के अंदर वायु प्रदूषण के कारण और 470,000 मौतें ओजोन प्रदूषण के कारण हुई हैं.

2023 में भारत और चीन में वायु प्रदूषण से दो........

© Prabhat Khabar