अमेरिका ने दी हरी झंडी, 2030 में यह देश उतारेगा अपनी पहली न्यूक्लियर सबमरीन, पड़ोसी को दिखाएगा ‘दादागिरी’

South Korea First Nuclear Submarine: कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव है, उत्तर कोरिया खुलेआम कह चुका है कि वह “स्थिर न्यूक्लियर स्टेट” है. ऐसे माहौल में दक्षिण कोरिया कई सालों से एक ही सवाल पर अटका हुआ था कि क्या वह न्यूक्लियर-पावर्ड सबमरीन बना सकता है? अब इस सवाल का जवाब मिला है हां. अमेरिका ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है. और यही से कहानी रोमांचक हो जाती है. बीते हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के न्यूक्लियर सबमरीन प्लान को “ग्रीन लाइट” दे दी है. ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि सबमरीन अमेरिका के फिलाडेल्फिया शिपयार्ड में बनेगी यहीं यूएसए में.

अमेरिकी न्यूक्लियर सबमरीन टेक्नोलॉजी दुनिया की सबसे गोपनीय और सुरक्षित तकनीकों में गिनी जाती है. हालांकि, सियोल (दक्षिण........

© Prabhat Khabar