चीन ने समुद्र का पानी किया कमाल! सिर्फ 24 रुपये में बनेगा पीने का पानी और ग्रीन पेट्रोल

China Seawater To Clean Fuel: दुनिया आज पीने के पानी और पेट्रोल-डीजल के हरित विकल्प की बड़ी कमी से जूझ रही है. कहीं पानी की किल्लत है तो कहीं ईंधन महंगा और प्रदूषण वाला. ऐसे में चीन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि वैज्ञानिक भी हैरान हैं. शांडोंग प्रांत के रिझाओ शहर में एक फैक्ट्री ने समुद्र के पानी को पीने योग्य ताजा पानी और ग्रीन हाइड्रोजन यानी भविष्य के ईंधन में बदलना शुरू कर दिया है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसकी लागत सिर्फ 2 युआन यानी लगभग 24 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर है. रिझाओ की यह फैक्ट्री पूरी तरह समुद्र के पानी और पास की स्टील व पेट्रोकेमिकल फैक्ट्रियों से निकलने वाली ‘वेस्ट हीट’ पर चलती है. यानी जो गर्मी पहले बेकार चली जाती थी, अब उसे ऊर्जा में बदल दिया गया है. फैक्ट्री का........

© Prabhat Khabar