अवैध शराबखाने में घुसकर बरसाई गई गोलियां, 3 साल के बच्चे की मौत; खौफनाक हमले से हिल गया दक्षिण अफ्रीका! |
South Africa Illegal Shebeen Shooting Pretoria: दक्षिण अफ्रीका से एक बार फिर डराने वाली खबर आई है. राजधानी प्रिटोरिया में तड़के एक हॉस्टल के अंदर मौजूद अवैध शराबखाने में हमला हुआ और 11 लोगों की जान चली गई. इस वारदात ने देश की पहले से बढ़ी हुई चिंता को और गहरा कर दिया है. वहां अपराध का हाल वैसे ही खराब है, ऊपर से इस तरह की बड़े पैमाने की गोलीबारी लोगों में डर बढ़ा देती है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार (6 दिसंबर 2025) सुबह करीब 4:30 बजे तीन हथियारबंद हमलावर हॉस्टल के अंदर चल रहे एक अवैध शराबखाने (illegal shebeen) में घुसे और वहां बैठे लोगों पर अचानक गोलियां चलाना शुरू कर दीं.........