परिवार संग टहलने निकली भारतीय महिला की गई जान, सिडनी में BMW ने मारी जोरदार टक्कर, 8 महीने की थीं प्रेग्नेंट |
Pregnant Indian Woman Killed In Sydney BMW Crash: सिडनी की एक सड़क पर एक साधारण-सी शाम अचानक एक बड़े हादसे में बदल गई. 33 साल की भारतीय महिला समन्विता धरैश्वर, जो अपने दूसरे बच्चे के आने का इंतजार कर रही थीं, अपने पति और तीन साल के बेटे के साथ टहलने निकली थीं. कुछ ही पलों में एक कार हादसे ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी. यह खबर पूरे भारतीय समुदाय को हिलाकर रख देने वाली है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पिछले शुक्रवार रात करीब 8 बजे जॉर्ज स्ट्रीट, हॉर्न्सबी में हुई. समन्विता और उनका परिवार सड़क पार कर रहा था. उसी समय एक किया कार्निवल कार धीमी हुई ताकि वे सुरक्षित गुजर सकें.........