तेहरान खाली होने को तैयार! ईरान में इतिहास का सबसे बड़ा सूखा, सरकार ने बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग शुरू की

Tehran Water Shortage: ईरान इस समय गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, देश में इस साल पतझड़ में बारिश औसत के मुकाबले लगभग 89% कम हुई है. यह पिछले 50 साल का सबसे सूखा मौसम है. बारिश के न होने से प्रमुख जलाशय लगभग खाली हो गए हैं और राजधानी तेहरान समेत बड़ी बस्तियों में पानी की कमी का खतरा पैदा हो गया है. नागरिकों और अधिकारियों दोनों को पानी की बचत के लिए कदम उठाने पड़ रहे हैं.

सूखे की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए ईरानी अधिकारियों ने क्लाउड सीडिंग का सहारा लिया है. शनिवार को उर्मिया झील बेसिन में विमानों से बादलों में विशेष रसायन छोड़कर वर्षा को प्रेरित करने का प्रयास किया गया. ईरान के राष्ट्रीय क्लाउड-सीडिंग........

© Prabhat Khabar