दाहिना हाथ सूजा, नसें उभरीं! पुतिन को क्या हुआ? लोग बोले- ‘कुछ तो गड़बड़ है’, वीडियो आया सामने

Putin Swollen Right Hand: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सवाल खूब चर्चा में है कि क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं? पुतिन की ताजा वीडियो क्लिप सामने आने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है. वीडियो में उनके दाहिने हाथ में असामान्य सूजन और असहजता दिखाई दे रही है. लोग दावा कर रहे हैं कि वीडियो में पुतिन अपने हाथ को दबाकर रखने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी नसें उभरी हुई नजर आती हैं, जिससे शक और बढ़ गया.

यह वीडियो रूस के शहर समारा का है. यहां पुतिन एक स्पोर्ट्स हॉल में मौजूद थे. Healthy Fatherland मूवमेंट की चेयरपर्सन एकातेरिना लेश्किंस्काया उन्हें रूस में वेपिंग (ई-सिगरेट) पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव के बारे में जानकारी दे रही थीं. यह वीडियो 6 नवंबर को क्रेमलिन की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में 73 वर्षीय पुतिन हाथों को........

© Prabhat Khabar