अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन का किया बहिष्कार, ट्रंप बोले- श्वेत किसानों के खिलाफ हो रहा... |
US Boycotts G20 South Africa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ऐलान किया कि कोई भी अमेरिकी सरकारी अधिकारी आने वाले G20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेगा. यह सम्मेलन 22 और 23 नवंबर को जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में होना था. ट्रंप ने इसे “कुल अपमान” बताया और दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के कथित उत्पीड़न को इसका मुख्य कारण बताया. उनके बयान ने पहले तय उपाध्यक्ष जेडी वैंस के वहां जाने की योजना को भी रद्द कर दिया.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में ज्यादातर डच वंश वाले श्वेत किसान मार डाले जा रहे हैं और उनकी जमीनें जब्त की जा रही हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने इसे पूरी तरह झूठा बताया. उनका कहना है कि रंगभेद खत्म होने के तीन दशक बाद भी, श्वेत लोग बाकी लोगों की तुलना में अभी भी बेहतर जीवन जी रहे हैं. राष्ट्रपति........