अफगानिस्तान में तबाही मचाने वाले भूकंप से 20 की मौत, 300 से ज्यादा लोग घायल, भारत ने सबसे पहले भेजी मदद

Afghanistan Earthquake: रविवार की आधी रात अफगानिस्तान फिर दहल उठा. तीन नवंबर की रात वहां 6.3 तीव्रता का भूकंप आया जिसने लोगों को नींद से जगा दिया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, इसका केंद्र खुल्म शहर से करीब 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में और 28 किलोमीटर गहराई में था. झटके रात 12 बजकर 59 मिनट पर महसूस किए गए. अफगानिस्तान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान ने बताया कि इस भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है और 320 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने कहा कि ज्यादातर लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भूकंप से बल्ख और समांगन प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. राहत और बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को निकालने व जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाने का काम शुरू कर दिया. तालिबान सरकार के प्रवक्ता........

© Prabhat Khabar