एवरेस्ट पर बड़ा हादसा! रेस्क्यू हेलिकॉप्टर धड़ाम, मौत को चकमा देकर पायलट बचा; देखें वीडियो |
Everest Rescue Helicopter Crash: नेपाल के खुम्बू क्षेत्र के लोबुचे में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एवरेस्ट बेस कैंप के पास Altitude Air का रेस्क्यू हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. रूस आज ने नेपाल की सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAAN) के हवाले से बताया कि कॉल साइन 9N-AMS वाला यह चॉपर एक रेस्क्यू मिशन पर था. लुक्ला से उड़ने के बाद इसे लोबुचे में फंसे पर्यटकों की मदद के लिए भेजा गया था और उस वक्त हेलिकॉप्टर में सिर्फ पायलट ही मौजूद थे.
पीटीआई के मुताबिक सोलुखुम्बू जिला पुलिस कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जब पायलट कैप्टन विवेक खड्का लैंड कराने की कोशिश कर........