चीन के जवाब से बिलबिला उठेंगे ट्रंप! रूसी तेल प्रतिबंधों की धमकियों पर अमेरिका को दी कड़ी चेतावनी

China warns US against Russia Oil Ban: तेल की राजनीति सिर्फ मध्यपूर्व तक ही सीमित है, तो अब इसमें चीन, अमेरिका और रूस भी पूरी तरह घुस चुके हैं. गुरुवार को चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर वाशिंगटन रूस से तेल आयात के मामले में बीजिंग पर एकतरफा प्रतिबंध लगाता है, तो चीन “कड़े जवाबी कदम” उठाएगा. चीन ने अपने ऊर्जा व्यापार को वैध और कानूनी बताया और कहा कि अमेरिका की धमकियां वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को खतरे में डालती हैं और अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों को कमजोर करती हैं. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बीजिंग में कहा कि चीन यूक्रेन संघर्ष पर वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष रुख अपनाता है और उसकी नीति “खुली और पारदर्शी” है.

लिन ने साफ किया कि हम........

© Prabhat Khabar