मसूद अजहर अपनी बहन को बनाया हथियार, संभालेगी ‘जमात-उल-मोमिनात’ की कमान, ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया था पति

Pakistan JeM Female Suicide Squad: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने अपनी पहली महिला विंग ‘जमात-उल-मोमिनात’ का गठन कर दिया है. यह ऐतिहासिक कदम JeM प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित मौलाना मसूद अजहर के नाम से जारी पत्र के माध्यम से घोषित किया गया. यह बदलाव संगठन की परंपराओं में बड़ा मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि अब तक महिलाओं को सशस्त्र अभियानों में शामिल नहीं किया जाता था.

पत्र में बताया गया है कि नई इकाई के लिए भर्ती 8 अक्टूबर से पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित मरकज उस्मान-ओ-अली में शुरू हुई. महिला ब्रिगेड का नेतृत्व कथित तौर पर मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर करेंगी. उनके पति यूसुफ अजहर 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारा........

© Prabhat Khabar