‘समय की नजाकत है…’, गाजा के मैदान में फिर उतरे ट्रंप, बोले- जल्दी शांति लाओ वरना खून-खराबा होगा |
Israel Hamas Peace Talks: गाजा की धरती फिर बारूद से तप रही है. लेकिन इस बार शांति की बात किसी अरब नेता ने नहीं, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है. ट्रंप ने कहा है कि समय की नजाकत है, वरना भारी खून-खराबा होगा. अब जरा सोचिए, वही ट्रंप जो अपने कार्यकाल में इजरायल-हमास विवाद को और सुलगाते दिखे थे, आज खुद “वार्ताकार” बनकर मैदान में उतर आए हैं. इजरायल और हमास के बीच सोमवार को मिस्र की राजधानी काहिरा में बड़ी बातचीत तय है और ट्रंप इसे “मध्य पूर्व में स्थायी शांति की शुरुआत” बता रहे हैं.
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट Truth Social पर लिखा है कि इस सप्ताह के अंत तक हमास और दुनिया भर के देशों (अरब, मुस्लिम और अन्य सभी) के साथ बहुत सकारात्मक चर्चा हुई है. अब तकनीकी टीमें सोमवार को मिस्र में अंतिम विवरणों पर काम करेंगी. पहला चरण इसी हफ्ते पूरा हो जाना चाहिए. समय की कमी है, वरना भारी रक्तपात होगा, ऐसा कुछ जो कोई नहीं देखना चाहेगा! ट्रंप का कहना है कि वह इस सदियों पुराने संघर्ष पर “कड़ी नजर” रखे हुए हैं.
सीएनएन की रिपोर्ट के........