ट्रंप का बड़ा दांव, गाजा शांति की ‘डील’- आठ मुस्लिम देशों ने दिया समर्थन, लेकिन क्या हमास मानेगा? |
Trump Gaza Peace Deal: गाजा में लगभग दो साल से धधकती आग को बुझाने का बीड़ा उठाया है कौन? वही डोनाल्ड ट्रंप, जिनके नाम से अक्सर विवाद और सुर्खियां जुड़ी रहती हैं. 30 सितंबर, सोमवार को उन्होंने व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और फिर दुनिया के सामने गाजा युद्ध खत्म करने का अपना प्लान पेश किया. अब मजेदार बात ये है कि जहां गाजा के लोग और हमास इस प्लान को “फार्स” (ढोंग) बता रहे हैं, वहीं कई बड़े मुस्लिम देश इसे हाथोंहाथ ले रहे हैं.
मिस्र, जॉर्डन, यूएई, तुर्की, कतर, सऊदी अरब, इंडोनेशिया और पाकिस्तान ये सभी 8 देशों ने जो कि मुस्लिम-बहुल देश हैं ने मिलकर एक बयान जारी किया. बयान में साफ कहा गया है कि हम अमेरिकी राष्ट्रपति की भूमिका........