पाकिस्तान बना ‘ग्लोबल टेरर फैक्ट्री’, UNGA में गरजे जयशंकर, कहा- पहलगाम हमले समेत हर बड़े आतंक की जड़ यहीं |
Jaishankar Thundered UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का भाषण हर तरफ चर्चा में है. वजह? पाकिस्तान पर सीधा और करारा हमला. आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने दुनिया के सामने अपने पड़ोसी की पोल खोल दी. लेकिन कहानी सिर्फ यहीं तक नहीं है. जयशंकर ने भारत की भूमिका, UN की नाकामी और “आत्मनिर्भर भारत” की विदेश नीति पर भी खुलकर बात रखी. आइए जानते हैं, न्यूयॉर्क में जयशंकर ने क्या कहा.
जयशंकर ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े आतंकी हमले एक ही देश से जुड़े पाए जाते हैं. साफ शब्दों में उन्होंने पाकिस्तान को “ग्लोबल टेरर फैक्ट्री” कहा. विदेश मंत्री ने कहा, “जब देश आतंकवाद को खुलकर राज्य नीति बना लें, जब आतंकी कैंप फैक्ट्री की तरह चलें और जब आतंकियों को सार्वजनिक मंच पर महिमामंडित किया जाए, तो इसकी साफ निंदा होनी चाहिए.”
उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया, जिसमें 26 निर्दोष सैलानियों की मौत हुई थी. उनके मुताबिक, भारत ने हमेशा अपने लोगों की रक्षा की है और दोषियों को उनके अंजाम........