अब हनुमान चालीसा अंग्रेजी में भी! कवि-राजनयिक अभय कुमार का नया अनुवाद लॉन्च, भक्त और प्रबंधन विशेषज्ञ हुए दंग

Hanuman Chalisa English Translation: कभी सोचा है कि 16वीं सदी का भक्ति ग्रंथ हनुमान चालीसा अब दुनिया भर के लोग अंग्रेजी में गा सकेंगे? मंगलवार को IILM कैंपस में इसका अनुभव हुआ, जब कवि-राजनयिक अभय कुमार का नया गायन योग्य और लिरिकल अंग्रेजी अनुवाद लॉन्च किया गया. इस मौके पर मंच पर बैठे थे प्रो. राजेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व डीन, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, जिन्होंने अभय के के साथ चालीसा की आध्यात्मिक और प्रबंधन दृष्टि पर गहरी बातचीत की.

अभय के ने लॉन्च इवेंट में बताया कि उनका हनुमान चालीसा से परिचय बचपन में उनके माता-पिता के माध्यम से हुआ. यह परंपरा उन्होंने जीवनभर निभाई. उन्होंने साझा किया कि यह अनुवाद उनकी उस प्रेरणा से जन्मा, जब उन्होंने भारतीय........

© Prabhat Khabar