जेलेंस्की का बड़ा खुलासा! भारत साथ, चीन जिद्दी, ट्रंप ही बदल सकते हैं युद्ध का खेल

Zelenskyy Say India With Us: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में UN General Assembly, न्यूयॉर्क में फॉक्स न्यूज से बातचीत में अपनी रणनीति और सोच साझा की. बातचीत का केंद्र बिंदु था भारत और चीन के दृष्टिकोण और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका. जेलेंस्की ने भारत को समर्थन देने वाला पक्ष और चीन को जटिल मुद्दा बताते हुए ट्रंप की कूटनीतिक भूमिका पर भी प्रकाश डाला.

जेलेंस्की ने कहा, “मैं सोचता हूं कि भारत ज़्यादातर हमारे साथ है. हां, ऊर्जा को लेकर कुछ सवाल हैं, लेकिन मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप इसे संभाल सकते हैं.” उन्होंने भारत और यूरोप के बीच मजबूत संबंध बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया. “हमारे लिए यह जरूरी है कि भारत हमारा साथ न छोड़े. मैं निश्चित हूं कि समय के साथ वे रूसी ऊर्जा........

© Prabhat Khabar