भारत ने ध्वस्त किया था लश्कर का अड्डा… अब पाकिस्तान खड़ा कर रहा ‘आतंक का नया किला’

Pakistan Rebuilding Lashkar E Taibas Muridke: 7 मई 2025, रात 12 बजकर 35 मिनट. पाकिस्तान स्टैंडर्ड टाइम. भारतीय वायुसेना के मिराज विमान पंजाब प्रांत में घुसते हैं. निशाना था- मार्कज तैयबा, लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय. कुछ ही मिनटों में लाल रंग की बहुमंजिला इमारत और पीले रंग के दो ब्लॉक “उम्म-उल-कुरा” जमींदोज हो गए. इन्हीं में हथियारों का जखीरा, ट्रेनिंग सेंटर और टॉप कमांडरों के ठिकाने थे. एनालिस्ट्स बोले कि “2008 मुंबई हमले के बाद लश्कर को इतना बड़ा झटका कभी नहीं मिला.” लेकिन अब वही लश्कर इस खंडहर को फिर से खड़ा करने में जुटा है.

भारतीय हमले के बाद मलबा ही बचा था. पर अगस्त आते-आते लश्कर ने भारी मशीनरी लगा दी. 4 सितंबर को पीली बिल्डिंग ध्वस्त कर दी गई. 7 सितंबर को लाल बिल्डिंग भी साफ कर दी गई. अब मकसद है कि 5 फरवरी 2026, कश्मीर सॉलिडेरिटी डे पर नए मार्कज तैयबा का उद्घाटन. उसी दिन लश्कर का........

© Prabhat Khabar