‘अब और मौका नहीं मिलेगा…’, ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, Israel तैयार शांति समझौते पर |
Trump Warns Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि इजरायल ने उनके सीजफायर और बंधक रिहाई प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. अब गेंद हमास के पाले में है. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यह उनकी “आखिरी चेतावनी” है, इसके बाद कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा. उनकी इस पहल ने एक बार फिर गाजा युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति की उम्मीदें जगा दी हैं. रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा कि हर कोई चाहता है कि बंधक घर लौटें, हर कोई चाहता है कि यह युद्ध खत्म हो! इजरायल ने मेरी शर्तें मान ली हैं. अब समय है कि हमास भी स्वीकार करे. मैंने हमास को चेतावनी दे दी है, यह मेरी आखिरी चेतावनी है, अब और नहीं मिलेगी. हालांकि, ट्रंप ने अपनी शर्तों का विस्तृत ब्योरा सार्वजनिक नहीं........