सुप्रीम कोर्ट केस पर ट्रंप का दावा- टैरिफ हटे तो देश को भारी झटका, ‘अमीर बनने का मौका’ जाएगा हाथ से

Trump Warns: अमेरिका में व्यापार टकराव और टैरिफ पर छिड़ी कानूनी जंग अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा है कि अगर अदालत उनकी नीतियों को पलट देती है तो देश को “बेहद बड़ा नुकसान” उठाना पड़ेगा और अमेरिका “अविश्वसनीय रूप से अमीर बनने का मौका” खो देगा. हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि इस मामले में सरकार को बड़ी जीत मिलेगी. ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “हमारे पास सुप्रीम कोर्ट में बहुत बड़ा केस है. हमारा देश फिर से अमीर बनने का मौका रखता है. लेकिन अगर हम यह केस हार गए तो देश को भारी कष्ट झेलना पड़ेगा. मुझे भरोसा है कि हमें बड़ी जीत मिलेगी.” (Trump Warns US Will Suffer If Supreme Court Overturns........

© Prabhat Khabar