अमेरिका की नजर में भारत ‘बुरा अभिनेता’; रूसी तेल और SCO बैठक को बताया महज प्रदर्शन |
US India Trade Tariff: अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक संबंधों में फिर एक बार तनाव देखने को मिला है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया कि वह अमेरिकी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार को बंद रख रहा है. उन्होंने इसे “एकतरफा आपदा” बताते हुए कहा कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर दुनिया के सबसे उच्च टैरिफ लगाए हैं, जबकि अमेरिका से भारी मात्रा में सामान भारत को पहुंच रहा है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि भारत ने दशकों तक अमेरिकी व्यापार को उच्च टैरिफ के जरिए प्रतिबंधित किया. उन्होंने कहा, “वे हमें बड़ी मात्रा में सामान बेचते हैं, लेकिन हम उन्हें बहुत कम बेच पाते हैं. यह पूरी तरह से एकतरफा रिश्ता रहा है.” अमेरिका ने हाल ही में भारत से आयातित सामानों पर 25 प्रतिशत........