Samastipur News:शिक्षा वाटिका में 12वीं के छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई, मेधावी छात्र हुए सम्मानित |
Samastipur News: समस्तीपुर: उत्तर बिहार के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ””””शिक्षा वाटिका”””” में मंगलवार को सत्र 2024-2026 के आईआईटी, मेडिकल और बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्थान ने अपने होनहार छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और अनुशासन के लिए पुरस्कृत भी किया. प्रतिभाशाली छात्र ””””बेस्ट परफॉर्मर”””” अवार्ड से नवाजे गए समारोह के दौरान विभिन्न बैचों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. नीट बैच में निशा मिश्रा को ””””बेस्ट........