Madhubani News : छापेमारी में 64 लाख नेपाली रुपये, 29 लाख भारतीय नोट बरामद |
जयनगर. थाना क्षेत्र में बीती रात एसएसबी 48वीं बहिनी ने वार्ड सात स्थित आर्य कुमार पुस्तकालय रोड में राजकुमार पासवान के घर पर छापेमारी कर लगभग 70 लाख रुपये भारतीय मुद्रा बरामद किया. 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की कंपनी कमला........