Madhubani News : शुरू हुआ ईद मोहम्मद चौक से पंचवटी चौक तक नाला निर्माण |
मधुबनी. चुनाव खत्म होते ही शहर में नगर निगम ने विकास का कार्य शुरू कर दिया है. नगर निगम ईद मोहम्मद चौक से पंचवटी चौक तक नाला का निर्माण का काम शुरू किया है. नगर निगम के मेयर अरुण राय ने कहा कि नाला नहीं रहने के कारण लगभग एक हजार परिवार के घर का पानी आए दिन सड़क पर फैल जाती थी.........