Madhubani News : छठ घाट की सफाई का काम आज हो जायेगा पूरा, फिर होगा निरीक्षण |
मधुबनी.
आस्था के महापर्व छठ को लेकर तालाबों मे घाट निर्माण और साफ सफाई का काम जोर शोर से चल रहा है. मजदूर व निजी स्तर पर लोग घाट की सफाई में जुटे हैं. शहर में निगम प्रशासन के साथ ही गांव कस्बों एवं विस्तारित क्षेत्रों में भी साफ सफाई का काम तेजी से हो रहा है. समय से सभी चिन्हित घाटों पर सफाई का काम पूरा कर लेने में महकमा........