Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बिन ब्याही मां बनेगी कियारा, मनीषा अपनी बेटी के लिए लाएगी तलाकशुदा आदमी का रिश्ता, अभीर...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा से कहता है कि अभीर ने कियारा की जिंदगी खराब कर दी. वह अभीर को बुरा-भला कहता है. अरमान कहता है कि अभीर ने जो किया है उसके बाद उसपर वह दोबारा से भरोसा नहीं कर सकता. अभीरा कहती है कि जो कुछ भी अभीर और कियारा के बीच हुआ, वह उनकी मर्जी थी. वह अभीर पर विश्वास करने के लिए कहती है. अरमान उसकी बात नहीं मानता और कहता है कि अभीर ने कियारा के साथ गलत........

© Prabhat Khabar