Varanasi Teaser X Review: महेश बाबू की धांसू लुक पर फिदा हुए जाट के डायरेक्टर, कहा- इतिहास फिर से दोहराने वाला...

Varanasi Teaser X Review: एसएस राजामौली की नयी फिल्म SSMB29 को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. अब फिल्म को नया नाम मिल गया है और वह है ‘वाराणसी’. फिल्म का टाइटल मेकर्स ने रिवील कर दिया और इसके साथ ही महेश बाबू का भी लुक सामने आ गया है. टीजर सामने आते ही यूजर्स इसपर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही फिल्ममेकर करण जौहर और प्रशांत नील ने भी टीजर की जमकर तारीफ की.

दरअसल, हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में ग्लोबट्रॉटर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महेश बाबू का लुक मेकर्स ने फैंस के साथ शेयर किया. उनका ये लुक और अंदाज देख फैंस दीवाने हो गए. करण जौहर ने........

© Prabhat Khabar