They Call Him OG Box Office Collection Day 3: पवन कल्याण की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, सिर्फ 3 दिन...

They Call Him OG Box Office Collection Day 3: पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में से एक बन गई है. सुजीत की ओर से निर्देशित फिल्म में इमरान हाशमी ने नेगेटिव किरदार निभाया है. फिल्म को फैंस से खूब सारा प्यार मिल रहा है. मूवी में प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रिया रेड्डी, सुभलेखा सुधाकर, तेज सप्रू, सुदेव नायर, हरीश उथमन, राहुल रवींद्रन, अभिमन्यु सिंह, सौरव लोकेश,........

© Prabhat Khabar