Samar Singh Bhojpuri Song: सपना चौधरी का डांस धमाका- यूपी हिला, बिहार हुआ दीवाना, समर सिंह के नये गाने ‘बिजली गिराई’... |
Samar Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर समर सिंह का नया गाना ‘बिजली गिराई’ रिलीज हो गया. ‘बिजली गिराई’ आज सुबह 6 दिसंबर को रिलीज हुआ है. गाने में समर के साथ एक्ट्रेस सपना चौधरी दिखी है. सॉन्ग को सुरीली आवाज से शिल्पी राज ने सजाया है. शिल्पी के अलावा सॉन्ग को समर सिंह ने भी अपनी आवाज दी है. गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. गाने में सपना का साड़ी लुक बवाल लग रहा है.
बिजली गिराई सॉन्ग डेंजर म्यूजिक........