Naagin 7: एकता कपूर के शो में टीवी की ये 2 हसीनाएं बनेगी नागिन, कैमियो रोल निभाएगा ये हैंडसम हंक |
Naagin 7: एकता कपूर के शो नागिन 7 को लेकर हर दिन सोशल मीडिया पर अपडेट्स आ रहे हैं. फैंस कास्ट के बारे में जानने के लिए उत्सुक है. कुछ समय से प्रियंका चाहर चौधरी के नाम को लेकर चर्चा तेज है. दर्शक इंतजार में है कि मेकर्स कुछ कास्ट को लेकर जानकारी दे. इस बीच दो और नाम सामने आए है, जिसे लेकर कहा जा रहा कि वह इसका हिस्सा हो सकते हैं. अब ये नाम कौन है, आपको बताते हैं.
नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी और नमिक पॉल का नाम लगभग........