Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी की बेटी परी बनते जा रही विलेन, विदेश से नंदिनी से मिलने आएगा...

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परी, अक्षय को फोन करती है. अक्षय, अजय की बहन प्रिया से शादी करना चाहता है. परी, अक्षय को दोबारा अपने फैसले पर सोचने के लिए कहती है. परी उसे बताती है कि वीरेन जेल में है और पारखे परिवार के लोग अच्छे नहीं है. अक्षय ये सारी बातें प्रिया को बताता है कि उसे किसी औरत का फोन आया था और वह उसके परिवार की बुराई कर रही थी. प्रिया को परी पर शक होता है. प्रिया को परी के........

© Prabhat Khabar