Khesari Lal Yadav New Song Tuhu Roabu Rani: दिल टूटे आशिक बने खेसारी लाल, प्यार में मिला धोखा, ट्रेंडिंग स्टार का...

Khesari Lal Yadav New Song Tuhu Roabu Rani: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के अगर आप फैन है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. खेसारी अपना नया गाना ‘तुहु रोअबू रानी’ लेकर आ रहे हैं. गाने का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसमें खेसारी काफी उदास नजर आ रहे हैं. इससे पहले एक्टर का ‘डिस्को में किसको नाचाओगी’ और ‘तेलचट्टा’ गाना इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. चार दिन पहले रिलीज हुए ‘तेलचट्टा’ सॉन्ग पर अब तक 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए है. आइए उनके नये गाने के बारे में आपको बताते हैं.