Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की आशिका अब इस सीरीज में कर रही काम, निभा रही ये किरदार, जानें कहां आएगा...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में अब टीवी पर नहीं आता और शो बंद हो चुका है. सीरियल में जब हितेश भारद्वाज की एंट्री हुई थी, तब एक्ट्रेस कावेरी प्रियम भी शो में शामिल हुई थी. शो में उन्होंने हितेश यानी रजत की एक्स वाइफ आशिका का किरदार निभाया था. उनका किरदार नेगेटिव था और इस रोल ने उन्हें लोकप्रियता भी दिलाई. हालांकि लीप के बार हितेश के साथ-साथ कावेरी का भी ट्रैक मेकर्स........

© Prabhat Khabar