Cycle Wali Didi Trailer: ‘साईकिल वाली दीदी’ का इमोशनल ट्रेलर आउट, शादी के बाद बीमार पति की सेवा करती दिखी आम्रपाली...

Cycle Wali Didi Trailer: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की नई फिल्म साईकिल वाली दीदी के ट्रेलर का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. फाइनली फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म में आम्रपाली ने ऐसी महिला का किरदार निभाया है जिसकी जिंदगी शादी के बाद संघर्षों से भर जाती है. जहां नई शादी से खुशियों की उम्मीद की जाती है, वहीं इस किरदार को शुरुआत से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ट्रेलर पर मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. हालांकि........

© Prabhat Khabar