Baaghi 4 Box Office Collection: 23वें दिन ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर ढेर, कलेक्शन रहा निराशाजनक |
Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की फिल्म बागी 4 को रिलीज हुए 23 दिन हो गए. फिल्म को लेकर जितना बज था सोशल मीडिया पर, वैसा रिस्पांस टिकट खिड़की पर देखने नहीं मिला. मूवी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है और रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही है. फिल्म ने अबतक कितनी कमाई कर ली, यहां जानिए.
फिल्म