Anupama Twists: समर के कातिल सोनू को लेकर प्रकाश से सवाल करेगी अनुपमा, इस शख्स की जान है खतरे में |
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि लीला, प्रार्थना और ख्याति को लेकर परेशान होती है. वह कहती है कि ख्याति बार-बार आर्यन का नाम लेकर प्रार्थना का दिमाग खराब कर देगी. किंजल कहती है कि ख्याति, प्रार्थना की मां और एक अच्छी इंसान है. लीला कहती है कि किंजल और अनु को सब अच्छ लगते हैं. प्रकाश की फैमिली अनु और उसकी टीम का स्वागत अपने घर पर करते हैं. अनु की नजर प्रकाश पर पड़ती है. वह देखती है कि राही और माही को प्रकाश गंदे........