Anupama Twists: किंजल इस वजह से बनेगी दूसरी अनुपमा, इस बड़े ट्विस्ट के बाद अनु को गले लगा लेगी राही, क्या... |
Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल, तोशू को याद दिलाती है कि उसे कई बार चेतावनी दी कि अगर वह ठीक नहीं हुआ तो वह ये शादी खत्म कर लेगी. हालांकि किंजल बार-बार परी की वजह से रुक जाती थी. किंजल कहती है कि इस बार वह तोशू से अपना रिश्ता खत्म कर रही है. वह कहती है कि वह शाह हाउस में बेटी बन कर रहेगी. अनु को उस पर गर्व होता है. किंजल, तोशू से कहती है वह उससे दूर हो गई है.