Anupama Twist: सब कुछ छोड़ कर मुंबई पहुंची अनुपमा, सिर्फ साथ आए ये 2 लोग, माही की शादी के बाद कोठारी...

Anupama Twist: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु शाह परिवार को बताती है कि वह ईशानी और परी को अपने साथ मुंबई ले जाएगी. परी और ईशानी जाने से मना करती है. पाखी और तोशू भी अनु के फैसले से सहमत नहीं होते. बा अनु को उन्हें ले जाने से रोकती है. अनु कहती है कि उसका फैसला अब नहीं बदलेगा. किंजल कहती है कि परी और ईशानी, अनु के साथ रह सकती है. दूसरी तरफ राही, माही के बारे में सोचती है. वह ख्याति से कहती है कि वह एक अच्छी बहू बनना चाहती है और सब कुछ खुद से संभालना चाहती है.