Anupama New Entry: पराग की एक्स गर्लफ्रेंड की होगी एंट्री, राही की जिंदगी में आया एक नया शख्स, कोठारी हाउस में...

Anupama New Entry: सीरियल अनुपमा के आज रात के ट्रैक में दिखाया जाएगा कि गौतम, पराग और रजनी एक साथ मीटिंग करते हैं. रजनी का मैनेजर गौतम से पूछता है कि क्या वह 50 परसेंट शेयर के लिए तैयार है ताकि वे आगे बात कर सकें. गौतम सोचता है कि पराग इस डील के लिए नहीं मानेगा. हालांकि पराग इस डील के लिए मान जाता है. पराग, रजनी से अकेले में बात करने के लिए कहता है. दूसरी तरफ अनुपमा और डांस रानी फैशन शो के लिए प्रैक्टिस करती है. परी देखती है कि एक लड़की ने........

© Prabhat Khabar