Anupama New Entry: नयी ईशानी बनकर अक्षिता वात्स्यायन ने सीरियल में ली एंट्री, कहा- ये सिर्फ एक शो नहीं बल्कि इमोशन...

Anupama New Entry: स्टार प्लस का शो अनुपमा में ईशानी का किरदार विदुषी तिवारी निभाती थी. हालांकि हाल ही में उन्होंने राजन शाही के सीरियल को अलविदा कह दिया. इस बारे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को बताया. विदुषी ने अनुपमा अपनी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से छोड़ा था. उनकी जगह सीरियल में अक्षिता वात्स्यायन ने ली है. शो में उनकी एंट्री हो गई है. अब अक्षिता ने शो का हिस्सा होने पर अपनी दिल की बात कही.

अक्षिता वात्स्यायन ने