Anupama Maha Twists: चॉल के पेपर्स रजनी के हाथ आने से छूट जाएंगे, भारती के गहनों को चुराएगी पाखी की बेटी,...

Anupama Maha Twists: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु, रजनी को बताती है कि भारती, वरुण से शादी करने के लिए मान गई है. अनु, भारती के बारे में बात करते हुए भावुक हो जाती है. वह कहती है कि रजनी ने उसकी बहुत मदद की है, जब वह पहली बार मुंबई आई थी तब. अनु कहती है कि वह भारती के लिए कुछ भी कर सकती है. इसके बाद अनु, रजनी से अनुरोध करती है कि ये शादी वह चॉल में करवाना चाहती है. रजनी इसके लिए मान जाती है और अनु से पेपर्स पर शादी से पहले साइन लेने के लिए कहती है.